Tuesday 5 February 2019

हरियाणा - क्या वीरेंद्र सहवाग बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे?

ट्विटर पर अपने चुटीले अंदाज की वजह से चर्चा में रहने वाले वीरेंद्र सहवाग हाल ही में एक नई वजह से चर्चा में आये हैं। उनके सन्दर्भ में ये कयास लगाये जा रहे हैं कि वीरेंद्र सहवाग हरियाणा की रोहतक लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
Take a look at Virender Sehwag (@virendersehwag): https://twitter.com/virendersehwag?s=09

   उम्मीद जताई जा रही है कि बीजेपी की तरफ से तैयार उम्मीदवारों के पैनल में वीरू का भी नाम शामिल है।
  रोहतक क्षेत्र हरियाणा राज्य का जाट बाहुल्य क्षेत्र है और सहवाग भी जाट समुदाय से सम्बन्ध रखते हैं।
   वर्तमान में रोहतक सीट से कांग्रेस के दीपेंद्र सिंह हुड्डा सांसद हैं उनकी यह लगातार तीसरी जीत थी। बीजेपी इस सीट पर कोई बड़ा चेहरा चाहती है शायद इसीलिए बीजेपी ने सहवाग को और रुख किया।
  ये देखना सभी के लिए दिलचस्प होगा कि क्रिकेट के मैदान पर शानदार ओपनिंग करने वाले वीरू क्या अपनी सियासी पारी की भी शानदार ओपनिंग कर पाएंगे।

Info media

No comments:

Post a Comment

TOP 10 ARMY IN THE WORLD हम ऐसे दौर में जी रहे हैं जब विश्व के सभी देश अपनी सैन्य क्षमता को बढ़ाने में लगे हुए हैं। सभी देश एक दूसरे स...